येरूशलम (रॉयटर्स) – पूरी दुनिया में कोरोना की रफ्तार में आई कमी की वजह से कुछ देशों ने अब आगे कदम बढ़ा लिया है। पहले अमेरिका ने उन लोगों को मास्क लगाने से छूट देने की घोषणा की थी जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसको एतिहासिक पल बताया था। अब इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए इजरायल ने खुद को पूरी तरह से मास्क फ्री करने की घोषणा कर दी है। हालांकि ये अगले सप्ताह से लागू होगी। 15 जून के बाद इजरायल विश्व का पहला देश बन जाएगा जहां पर किसी को भी मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री युली एडेलस्टीन ने इसकी घोषणा की है। आपको बता दें कि इजरायल अपने यहां पर करीब 81 फीसद आबादी को कोरोना वैक्सीन की खुराक दे चुका है। इसके बाद पहले उसने इससे संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटाया और अब मास्क फ्री बनाने की भी घोषणा कर दी है। हालांकि इंडोर सार्वजनिक स्थलों पर अभी मास्क लगाना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि देश में कोरोना की स्थिति स्थिर है और आने वाले दिनों में इससे संबंधित सभी नियमों को खत्म कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इजरायल उन देशों में शामिल है जहां पर 12-15 वर्ष के आयुवर्ग को भी वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया है।
आबादी की बात करें तो ये कई देशों के मुकाबले काफी कम है। यहां की आबादी करीब एक करोड़ है। कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की बात करें तो ये 6418 है। लेकिन यहां पर कोरोना की रोकथाम को टेस्टिंग और क्वारंटीन को तेज किया गया। इसमें लोगों ने भी सरकार का भरपूर सहयोग किया। मौजूदा समय में यहां पर जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 200 से भी कम है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें