जालंधर : AAP पार्टी ने पंजाब की कैप्टन सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान वितरित की गई फतेह किट की खरीद में घोटाला करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को मीडिया से मुखातिब पंजाब महिला विंग की प्रधान राजविंदर कौर, जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, प्रिंसिपल प्रेम कुमार देहाती प्रधान और जिला सचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले 837 रुपये में फतेह किट खरीदी, उसके बाद 3 अप्रैल 2021 को 940 रुपये में खरीदी, फिर 20 अप्रैल 2021 को दूसरा टेंडर लगाया गया जिसमें एक किट की कीमत 1226 रुपये लगाई गई और ग्रैंड वे नाम की कंपनी को 50 हजार किट का टेंडर दिया गया। हैरानी की बात है कि कंपनी के पास मेडिकल लाइसेंस भी नही है। फिर 7 मई, 2021 को 150,000 किट के लिए तीसरा टेंडर लगाया गया, जिसमें प्रति किट की कीमत 1338 रुपये रखी गई।
उन्होंने कहा कि पहले टेंडर में 837 रुपये में मिल रही फतेह की कीमत तीसरे टेंडर में 1338 रुपये हो गई। इस तरह 500 रुपए ज्यादा कीमत पर महंगी फतेह किट ली गई। कैप्टन सरकार स्पष्ट करे कि यह घोटाला नहीं तो और क्या है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरेक्टर (वित्त) नीरज सिंगला, जिन्होंने फतेह किट खरीदने के लिए टेंडर पास किया था, उनको ओहदे से हटा दिया है। नीरज सिंगला को ओहदे से हटाए जाने से साफ हो गया है कि सरकार खुद मानती है कि फतेह किट की खरीद में घोटाला हुआ है।
पंजाब महिला विंग की प्रधान राजविंदर कौर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह इन सारे घोटालों के मास्टरमाइंड है और जनता से झूठ बोलने में उन्हें महारत हासिल है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जगह जगह आपने झूठे बोर्ड लगा कर आम लोगों को गुमराह किया है कि पांच रुपये यूनिट बिजली दे रहे हैं और 9604 स्कूल स्मार्ट किए हैं और लाखों लोगों को नौकरी दी है। कैप्टन नशा रोकने के लिए हजारों तस्कर पकड़ने का दावा कर रहे हैं। सच यह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्रियों ने घोटालों के अलावा कोई भी काम नहीं किया है। आम आदमी पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगती है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply