जालंधर : जालंधर में DC ऑफिस के बाहर टीचर्स ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन। पंजाब सरकार की तरफ से टीचरों की नई भर्ती के विरोध में प्राइमरी टीचर्स DC ऑफिस पहुंच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कड़ी मेहनत कर उन्होंने नर्सरियों में LKG व UKG में 2 लाख बच्चों के एडमिशन कराए। अब सरकार हमें पक्का करने की जगह नई भर्ती कर रही है। जिसके लिए NTT की 8393 पोस्ट निकाल दी हैं और 27 जून को टेस्ट लिया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर कहा कि अगर उनकी बात न सुनी गई तो फिर टीचर्स कोई बड़ा गुप्त एक्शन लेंगे।
टीचर्स की अगुवाई कर रही हरप्रीत कौर ने कहा कि महज 10 हजार की नौकरी में हम वर्षों से काम कर रहे हैं। पंजाब के शैक्षणिक ढांचे के लिए हमने इतनी मेहनत की। अब सरकार ने जनरल पोस्टें निकाल दी हैं। जिसमें सबको टेस्ट देना होगा। उन्हाेंने कहा कि सरकार हमें बिना टेस्ट के पक्का करे। उन्होंने कहा कि टीचर्स के साथ सरकार 15 जून को बैठक कर रही है। अगर उसमें सही ढंग से बात न की गई तो फिर बड़ा संघर्ष होगा। अगर सरकार हमारी कुर्बानी चाहती है तो हम वो भी देने को तैयार हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply