पंजाब सरकार ने किया एलान, शनिवार का पूर्ण लॉकडाउन खत्म, दुकानें बंद होने व नाइट कर्फ्यू का समय बदला

You are currently viewing पंजाब सरकार ने किया एलान, शनिवार का पूर्ण लॉकडाउन खत्म, दुकानें बंद होने व नाइट कर्फ्यू का समय बदला
Punjab government announced, Saturday's complete lockdown ended, shops closed and night curfew changed

चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना के मामलों में कमी के आने के साथ ही राज्य सरकार ने कुछ प्रतिबंधों से छूट देने के एलान किया है। राज्य में अब शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन नहीं रहेगा। रविवार को पहले की ही तरह पूर्ण लॉकडाउन होगा। राज्य में अब सायं छह बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगे, जबकि नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।

यह फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड की रिव्यू बैठक के दौरान लिया। पंजाब में कोरोना को लेकर बंदिशें फिलहाल 15 जून तक लागू रहेंगी। बैठक में फैसला हुआ कि निजी संस्थान 50 फीसद कर्मचारियों की क्षमता से अपना दफ्तर चला सकते हैं। शादी-विवाह व अंतिम संस्कार में अब 20 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।

भर्ती परीक्षा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खेल प्रशिक्षण को मंजूरी। जिंम/रेस्टोरैंट एक हफ्ते बाद 50 प्रतिशत सामर्थ्य के साथ खुल सकेंगे।मंत्रियों, सीनियर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों तथा सेहत विशेषत्रों के साथ कोविड स्थिति की वर्चुअल समीक्षा करते मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्थिति के आधार पर वीकेंड समेत दूसरे दिनों के लिए गैरजरूरी दुाकानें खोलनी डीसी निर्धारित कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि यदि केसों में कमी आई तो एक हफ्ते बाद जिम और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत सामर्थ्य के साथ खोले जा सकेंगे।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu