जालंधर : यहाँ आदमपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि यहां बेटी का तलाक हो जाने से नाराज उसके घरवालों ने पहले प्रेमी युवक को अगवा किया और फिर उसे खंभे में बांधकर चप्पलों और लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा। आरोपितों ने युवक को यूरिन पिलाकर उसका वीडियो बनाया और फिर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद युवक घरवालों को कुछ बताए बिना कहीं चला गया। घटना 3 मई की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने 9 नामजद और 3 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
युवक के घरवालों की माने तो युवक के पिछले 4-5 साल से लड़की के साथ प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी होने के बाद भी लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। लड़की पीड़ित युवक से शादी करना चाहती थी। इस कारण क्षेत्र के सम्मानित लोगों की मौजूदगी में पंचायत बिठाकर लड़की का तलाक करवा दिया गया। इसके बाद से ही लड़की के परिवार वाले और रिश्तेदार युवक से रंजिश रखे हुए थे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply