मोहाली : कोरोना महामारी में भी कुछ लोग शातिरपन दिखाकर मोटी कमाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं। साइबर क्राइम व मोहाली पुलिस ने ऐसे ही तीन शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग जरुरतमंद मरीजों से रेमडेसिविर व ब्लैक फंगस के एंफोनेक्स इंजेक्शन के नाम पर लाखों रुपये ठग लेते थे। इस इंटर स्टेट गिरोह के सदस्य सहमे हुए लोगों में झूठी उम्मीद जागकर रेमडेसिविर व ब्लैक फंगस के इंजेक्शन सस्ते दाम पर बेचने का लालच देकर उनसे ठगी करते थे, जिनको गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान अमित कुमार निवासी शिवालिक विहार जीरकपुर, मंदीप सिंह निवासी गांव ईशाक भेहवा कुरुक्षेत्र व कुलविंदर कुमार निवासी टीकरी कुरुक्षेत्र के रुप में हुई है। आरोपितों के खिलाफ थाना जीरकपुर में आइपीसी की धारा 419, 420, 120बी, 51ए व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 53 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। जिनसे रेमडेसिविर व ब्लैक फंगस इंजेक्शन के नाम पर ठगे गए कुल 14 लाख रुपये व 5 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
एसपी साइबर गुरजोत सिंह कलेर ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपितों ने इस महामारी का फायदा उठाकर लोगों को ठगने का प्लान बनाया। उन्होंने रेमडेसिविर व ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इंटरनेट मीडिया पर इस इंजेक्शनों को सस्ते दाम पर बेचने का विज्ञापन दिया। रेमडेसिविर व ब्लैक फंगस इंजेक्शन के सस्ते दाम देखकर जरूरतमंद मरीजों ने उनके साथ संपर्क किया और इन धोखेबाजों द्वारा उनसे अपने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाकर बाद में उनके नंबर उठाने बंद कर दिए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply