On the 37th anniversary of Operation Blue Star, the Commissionerate Police appeared on high alert, the officers themselves posted on the blocks

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर कमिश्नरेट पुलिस हाई अलर्ट पर दिखी , नाकों पर खुद तैनात रहे अधिकारी


जालंधर : 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर कमिश्नरेट पुलिस हाई अलर्ट पर दिखाई दी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में 1400 पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की गई। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर हर आने-जाने वाले की सघनता से जांच की गई। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मुलाजिमों के साथ साथ नाकों पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करते दिखाई दिए।

 

घल्लूघारा की 37वीं बरसी पर कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। डीसीपी ला एंड आर्डर जगमोहन की अगुआई में चलाए गए इस अभियान में थाना नई बारादरी और स्पेशल आपरेशन यूनिट के साथ साथ डाग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर लोगों और उनके सामान की सघनता से चेकिंग की गई।

शहर में लगाए गए नाकों पर पुलिस और स्पेशल आपरेशन यूनिट के जवानों के साथ साथ पुलिस के सीनियर अधिकारी भी चेकिंग करते नजर आए।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें