मोहाली : पंजाब के प्रसिद्ध गायक लेहंबर हुसैनपुरी का पत्नी के साथ कुछ विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते शुक्रवार को हुसैनपुरी जालंधर से मोहाली स्थित महिला आयोग पहुंचे। घरेलू विवाद के चलते लेंहबर हुसैनपुरी महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी के समक्ष पेश हुए और उन्होंने अपने बयान दर्ज करवाए।
महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने बताया कि हुसैनपुरी की पत्नी को भी आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुई और न ही कोई अपना बयान भेजा। हुसैनपुरी की पत्नी की ओर से कहा गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है इसलिए वह महिला आयोग मोहाली में नहीं आ सकतीं। पत्नी की ओर से पुलिस और आयोग को किसी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई।
गुलाटी ने कहा कि हुसैनपुरी ने बताया कि प्रॉपर्टी से लेकर ज्यादातर सभी चीजें पत्नी के नाम पर हैं। उनकी पत्नी सिर्फ साली के बहाकवे में आकर ये सब कर रही हैं। गुलाटी ने कहा कि अगर मामले में साली का दोष पाया जाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांलधर पुलिस को कहा गया है कि हुसैनपुरी को उनके बच्चों से मिलने से न रोका जाए। आयोग द्वारा हुसैनपुरी के बच्चों की भी स्टेटमेंट ली जाएगी। उन्होंने कहा महिला आयोग का ये मतलब नहीं कि अगर महिला गलत है तो भी उसे प्रोटेक्ट किया जाए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply