जालंधर : शहर के थाना डिविजन-1 क्षेत्र में पड़ते मकसूदां इलाके में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने जमकर हंगामा किया। एक फल विक्रेता ने पुलिसकर्मी पर जबरन फल ले जाने और पैसे न देने का आरोप लगाया। फल विक्रेता ने कहा पुलिस कर्मी ने उसे चाकू मारने की भी धमकी दी।
पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी ने जमकर हंगामा किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंचे PCR मुलाज़िम प्यारे लाल से भी नशे में धुत पुलिस कर्मी ने झगड़ा किया।
इसके बाद थाना 1 की पुलिस ने वहां पहुँच नशे में धुत पुलिसकर्मी को थाना में लाया। मामले की जांच जारी है। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी की वीडियो बना ली, जिसे इंटरनेट मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। आरोपित पुलिकर्मी की पहचान रछपाल सिंह के तौर पर हुई है और वह पीएपी में तैनात है। बताया जा रहा है कि वह पहले से अन्य मामले में निलंबित चल रहा है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply