CM launches two projects worth 47.74 crores on World Environment Day, Bio Remediation Project of 35 crores will be set up in Jalandhar

विश्व वातावरण दिवस पर सीएम ने 47.74 करोड़ के दो प्रोजेक्टों का किया शुभारंभ, जालंधर में लगेगा 35 करोड़ का बायो रेमेडीएशन प्रोजेक्ट


जालंधर : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने विश्व वातावरण दिवस के मौके पर शहर को साफ सुथरा व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए 47.74 करोड़ के दो मेगा प्रोजेक्टों का वर्चुअली उद्घाटन कर समर्पित कर दिए। मेयर जगदीश राज राजा, डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, एडीसी विशेष सारंगल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट प्रदूषण के स्तर को घटाकर लोगों की मुश्किलों को दूर करने में बेहद सहायक सिद्ध होंगे।

इनमें 35 करोड़ रुपये की लागत से बायो रेमेडीएशन प्रोजेक्ट है, जो वरियाणा डंप साइट पर शुरू किया जाएगा। जहां बढ़ रहे कूड़े के ढेर को अगले दो सालों में वैज्ञानिक और क्रमवार तरीके से हटाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य आठ लाख मीट्रिक टन कूड़े का निपटारा करना है, जो 30 सालों से इस स्थान पर फेंका जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लागू होने के बाद 14 एकड़ जमीन के मुख्य हिस्से को इस्तेमाल किया जाएगा।

मेयर और डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से शहर में हरे भरे क्षेत्र विकसित करने के लिए एक क्रीन एरिया पार्क्स विकास प्रोजेक्ट लाया जा रहा है। जिसके तहत 8.84 करोड़ की लागत से सात पार्कों का विकास किया जाएगा। इन पार्कों में ओपन जिम, साउंड सिस्टम, खेल सुविधाओं आदि को यकींनी बनाया जाएगा। फ्लाईओवरों के नीचे 390 करोड़ की लागत से तीन वर्टिकल गार्डन विकसित किए जा चुके हैं।जिनमें फोक्स लाइटें और बूद-बूंद सिंचाई प्रणाली को स्थापित किया गया है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें