जालंधर : विदेश में पढ़ाई या नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रशासन उन्हें मुफ्त काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इसके लिए वो 20 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह कदम युवाओं को सही जानकारी देकर धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया है। DC घनश्याम थोरी ने कहा कि घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के तहत विदेश में पढ़ाई व प्लेसमेंट सैल बनाया गया है। जिसके अधीन युवाओं को यह सुविधा दी जा रही है।
मुफ्त काउंसलिंग का लाभ उठाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। विदेश में पढ़ाई के लिए https://tinyurl.com/forstudyjal और नौकरी के इच्छुक युवा https://tinyurl.com/forplacementjal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके अलावा वो जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल स्थित आफिस के कमरा नंबर 324 में भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।अगर इस संबंध में युवाओं को कोई जानकारी लेनी हो तो वो मोबाइल नंबर 8968321674 पर कांउसलर जसवीर सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply