Instead of helping the police officer lying on the pavement, people made a video saying about intoxication and made it viral, in fact the health had deteriorated due to increase in BP

फुटपाथ पर पड़े पुलिस मुलाज़िम की मदद की जगह लोगों ने नशे की बात कह वीडियो बना कर दी वायरल , असल में BP बढ़ने से बिगड़ी थी तबीयत


जालंधर : शहर में गुरुवार को फुटपाथ पर औंधे मुंह बेसुध होकर गिरे पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर कंवरजीत सिंह ने कोई नशा नहीं किया था, ये सच सामने आ गया है । असल में सब इंस्पेक्टर का अचानक ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ गया था। जिस वजह से वो कार खड़ी कर खुली हवा में सांस लेने फुटपाथ की तरफ गए लेकिन अचानक बेहोश हो गए। उनकी तबियत सुधरने व डाक्टरों के चेकअप के बाद यह बात सामने आई है। जिसके बाद अब वीडियो बनाने वाले लोगों पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि सब इंस्पेक्टर को उठाकर उसकी मदद करने के बजाय लोगों ने वीडियो बनाई और नशे में धुत होने की बात कहकर वायरल कर दी।

ACP सेंट्रल हरसिमरत सिंह छेतरां ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि टीवी सेंटर के पास सब इंस्पेक्टर बेहोश पड़ा है। जब तक वहां SHO पहुंचे तो वो जा चुके थे। हालांकि बाद में कार के नंबर से उनकी पहचान की गई कि वो जालंधर रूरल पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर कंवरजीत सिंह हैं। पुलिस ने उनके घर जाकर भी तस्दीक की और डॉक्टर से चेकअप भी कराया। तब पता चला कि वह हाइपरटेंशन के मरीज हैं।

गुरुवार को भी उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था। कार रोक वह बाहर फुटपाथ पर बैठने लगे लेकिन कब बेहोश हो गए, पता नहीं चला। उनके मेडिकल रिकॉर्ड से भी इसकी पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने चेकअप में भी देखा कि उनका BP काफी बढ़ा हुआ था। उनके नशा करने की कोई बात सामने नहीं आई।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें