Commissionerate Police deployed 1400 police personnel for security arrangements in the city – CP Gurpreet Singh Bhullar

कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर तैनात किए 1400 पुलिस कर्मी – CP गुरप्रीत सिंह भुल्लर


जालंधर : समाज में शान्ति और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के साथ-साथ अमन कानून की पालना के चलते कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं। पुलिस कमिश्नर जालंधर स.गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तरफ से आज सभी एस.एच.ओज़ और जी.ओज अधिकारियों की बैठक दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया गया।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में अमन कानून की स्थिति को बनाए रखने के लिए 1400 पुलिस कर्मचारी तैनात किये गए हैं। उन्होनें कहा कि शहर में अमन शान्ति बनाई रखने के लिए हमारी तरफ से अनेकों सुरक्षा मापदण्डों को अपनाया गया है। स.भुल्लर ने बताया कि पूरी स्थिति पर बारीकी के साथ नजर रखने के लिए भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उन्होनें कहा कि किसी को भी अमन कानून की स्थिति को अपने हाथों में लेने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।

उन्होनें लोगों को विश्वास दिलाया कि शहर में पहले ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं और कमिशनरेट पुलिस के सभी अधिकारियों को अपने -अपने अधिकार क्षेत्रों में सुरक्षा के चलते दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर की तरफ से एन.डी.पी.एस.एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में आरोपियों की जायजदें को ज़ब्त करने सम्बन्धित हुई प्रगति का भी जायज़ा लिया गया।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें