7-year-old kidnapped from Jalandhar, police traced and recovered from UP in 24 hours

जालंधर से किडनैप हुआ 7 साल का बच्चा , 24 घंटे में पुलिस ने ट्रेस कर UP से किया बरामद


 

जालंधर : महानगर से गुरुवार रात को किडनैप हुए 7 साल के बच्चे को पुलिस ने उत्तर प्रदेश (UP) से बरामद कर लिया है। मोबाइल लोकेशन के जरिए ट्रेस होने के बाद किडनैपर टीचर को बच्चे समेत बनारस की GRP की मदद से पकड़ा गया। दोनों को जालंधर लाने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिलाई का काम करने वाले पक्का बाग जालंधर निवासी सरफराज अहमद ने शिकायत दी थी कि उसका 7 साल का बेटा अंबू हुरैरा पड़ोसी इरफान खान के पास उर्दू व अरबी सीखता था। रोज की तरह 3 जून को भी वह पढ़ने के लिए गया था। फिर शाम 6 बजे तक वो वापस घर नहीं लौटा। उसने काफी तलाश की लेकिन बेटा नहीं मिला। फिर उसे पता चला कि 7 साल के बेटे अंबू को उसका टीचर ही बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

पुलिस ने इस मामले में तुरंत किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने किडनैपर इरफान खान के मोबाइल की लोकेशन निकलवाई तो वो उत्तर प्रदेश के बनारस की निकली। आरोपी यहां से उसे ट्रेन के जरिए ले गया था। जालंधर पुलिस ने तुरंत GRP बनारस से संपर्क किया और आरोपी इरफान खान को अरेस्ट कर अंबू को कस्टडी में ले लिया गया।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें