The gunman who came to load cash in the bank in Jalandhar suddenly fired from the gun, fortunately there was no loss of life

जालंधर में बैंक में कैश लोड करने आए गनमैन की बंदूक से अचानक चली गोली, गनीमत रही कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ


जालंधर : शहर के संविधान चौक के पास बुधवार सुबह दस बजे के करीब केनरा बैंक के बाहर कैश लेने आए एक गनमैन की बंदूक से अचानक गोली चल गई। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। गोली सीधा बैंक की दीवार में जाकर धंस गई। घटना की सूचना के बाद पहुंची थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने मौके से एक गोली का खोल बरामद किया है। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह का कहना है कि सुबह करीब सवा दस बजे उन्हें सूचना मिली थी कि संविधान चौक के पास स्थित केनरा बैंक में गोली चली है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि अमृतसर निवासी गनमैन गुरमीत सिंह अपनी वैन के साथ कैश लेने बैंक पहुंचे थे, जहां बंदूक लोड करते समय अचानक उनका हाथ बंदूक के ट्रिगर पर चला गया और गोली चल गई। मामले में किसी प्रकार की कोई भी शरारत नजर नहीं आई। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हालांकि मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें