Punjab government gave big relief to three wheeler drivers, now drivers will be able to give driving test on three wheeler while making driving license

पंजाब सरकार ने थ्री व्हीलर चालकों को दी बड़ी राहत , अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाते वक्त थ्री व्हीलर पर Driving Test दे सकेंगे चालक


लुधियाना : पंजाब सरकार ने थ्री व्हीलर चालकों को बड़ी राहत दी है। थ्री व्हीलर चालक अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाते वक्त अपने थ्री व्हीलर पर ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। सरकार के इस फैसले आटो चालकों को बड़ी समस्या दूर हो गई है। दरअसल अब तक ड्राइविंग टेस्ट लेते वक्त आटो चालकों को थ्री व्हीलर पर ड्राइविंग टेस्ट देने की अनुमति नहीं थी जिसकी वजह से कई थ्री व्हीलर चालक अपना लाइसेंस नहीं बना सकते थे।

कुछ दिन पहले उन्होंने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के साथ बैठक की और समस्या बताई। आशु ने ट्रांसपोर्ट मंत्री से मुलाकात की और उसके बाद यह फैसला लिया गया। आशु ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस, आरटीए समेत सभी इंफोर्सेमेंट एजेंसियों को भी आदेश जारी किए गए हैं कि आटो चालक के पास एलएमवी लाइसेंस है तो उसका चालान न किया जाए।सरकार के इस फैसले से चालकाें काे बड़ी राहत मिली है। वह इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें