जालंधर : विश्व साइकिल दिवस पर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कोरोना नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अनोखा कदम उठाया। थाना डिवीजन 3 की पुलिस ने इलाके में साइकिल पर गश्त की। जिसमें थाने के SHO से लेकर सिपाही तक शामिल हुए। इस दौरान साइकिल चलाते हुए उन्होंने शहर के बाजारों और गलियों में मार्च निकाला। जिस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस रखने के लिए कहा गया।
SHO मुकेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वो लगातार गश्त कर ही रहे हैं। गुरुवार को विश्व साइकिल दिवस भी था, तो यह आइडिया आया कि लोगों को साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने के साथ कोरोना के बारे में भी जागरूक किया जाए। इसलिए साइकिल पर मार्च कर लोगों को अपील की गई कि भले ही सरकार से छूट मिल रही हो, लेकिन लोग सावधानी बरतना न छोड़ें, ताकि वो कोरोना से संक्रमित न हों।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply