Captain Diplomacy, before going to Delhi, three rebel AAP MLAs including Sukhpal Khaira were included in the Congress

कैप्टन कूटनीति, दिल्ली जाने से पहले सुखपाल खैहरा सहित AAP के तीन बागी विधायकों को कांग्रेस में किया शामिल


चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तीन सदस्यीय कमेटी के साथ मीटिंग करने के लिए चंडीगढ़ से दिल्ली चले गए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले कैप्टन ऩे आम आदमी पार्टी के तीन बागी विधायक सुखपाल खैहरा, पिरमल सिंह और जगदेव सिंह को पार्टी में शामिल करवाया।बता दें, मुख्यमंत्री को आज कांग्रेस में कलह को शांत करने के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी से मिलने वाले हैं जो राज्यसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में बनी हुई है और इसमें पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत और सीनियर नेता जय प्रकाश अग्रवाल भी शामिल हैं।

इससे पहले कमेटी सभी विधायकों, सांसदों, राज्य सभा सदस्यों और सीनियर नेताओं से भी मिल चुकी है। आज कैप्टन अमरिंदर सिंह की बारी है। उनकी पार्टी प्रधान सोनिया गांधी से मिलने की सूचना तो कल से ही थी। मुख्यमंत्री 11 बजकर 40 मिनट पर हेलीकाप्टर के जरिए दिल्ली रवाना हुए।

कई दिनों से चर्चाएं थी कि आप के बागी नेता सुखपाल खैहरा दो अन्य विधायकों पिरमल सिंह व जगदेव सिंह के साथ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। यह तीनों विधायक आज कैप्टन के साथ रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये विधायक आज ही कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें