जालंधर : शहर में साइबर अपराधियों के लोगों को ठगने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना जालंधर के फ्रंटियर हेड क्वार्टर में तैनात बीएसएफ कर्मचारी के साथ हुई है, जहां एक ठग ने खुद को एक निजी बैंक का कर्मचारी बताते हुए बीएसएफ कर्मचारी के 50,000 रुपए पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीएसएफ में तैनात इंजीनियर रोहित दिवाकर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया था और उसकी स्टेटमेंट की जानकारी लेने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। जब उस नंबर पर रोहित दिवाकर नाम के व्यक्ति ने काल की। उस व्यक्ति ने पहले उनकी कार्ड की डिटेल और फिर ओटीपी मांगा, जिसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से करीब 50 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply