जालंधर : कोरोना महामारी के खतरे को लेकर पंजाब सरकार के जिम बंद करने के फैसले के खिलाफ जिम मालिक व ट्रेनर भड़क उठे हैं। बुधवार को उन्होंने शहर में PAP चौक, मिशन चौक समेत कई जगहों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अगर 10 जून के बाद जिम नहीं खोले गए तो वो पूरे पंजाब में शराब के ठेके बंद कराएंगे। अगर उन्हें इससे रोका गया तो वो सुसाइड कर लेंगे। जिम का किराया, घर का खर्च चलाने में उन्हें काफी मुश्किल आ रही है, ऐसे में उनके पास अब कोई दूसरा जरिया नहीं रह गया है।
प्रदर्शन कर रहे जिम मालिकों व ट्रेनरों ने कहा कि वह अब और सब्र नहीं कर सकते। शराब की खुली बिक्री हो रही है लेकिन जिम बंद कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिम से लोगों की इम्युनिटी मजबूत होती है लेकिन सरकार शराब बेचकर लोगों को बीमार करना चाहती है ताकि वो अस्पतालों व दवाओं की बिक्री बढ़ा सकें। एक जिम मालिक सुसाइड कर चुका है जबकि दूसरे को छलांग लगाने से बचाया गया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply