जालंधर : कोरोना की आड़ में कोविड टेस्ट के दोगुने रेट वसूलने का मामला बेनकाब हुआ है। जालंधर की रतन लैब कोविड के RT-PCR टेस्ट के 450 रुपए के सरकारी रेट के बदले 900 रुपए वसूल रही थी। इसकी शिकायत मिली तो DC घनश्याम थोरी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख रतन लैब पर FIR दर्ज करने की सिफारिश कर दी है।
DC घनश्याम थोरी ने बताया कि उन्हें मकसूदां चौक स्थित रतन लैब के बारे में शिकायत मिली थी। वहां कोविड टेस्ट के बदले मरीज ने 900 रुपए अदा किए थे, जो सरकारी रेट से दोगुने की वसूली थी।
डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि किसी भी अस्पताल में गड़बड़ी या ओवरचार्जिंग का पता चले तो इसके बारे में प्रशासन के कोविड कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 पर शिकायत करें। प्रशासन की तरफ से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply