मशहूर पंजाबी सिंगर लैंबर हुसैनपुरी पर पत्नी व बच्चों ने लगाया बेरहमी से पिटाई का आरोप, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस

You are currently viewing मशहूर पंजाबी सिंगर लैंबर हुसैनपुरी पर पत्नी व बच्चों ने लगाया बेरहमी से पिटाई का आरोप, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस
wife-and-children-accused-of-brutally-beating-police-reached-action-after-an-uproar

जालंधर : मशहूर पंजाबी सिंगर लैंबर हुसैनपुरी विवादों में घिर गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को उनकी पत्नी रोजी ने आरोप लगाया कि पति ने उनके व बेटा-बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की। यहां तक कि उनकी बहन को भी पीटा गया। पूरा परिवार देओल नगर स्थित घर से रोते-रोते गली में आ गया। हंगामा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उनके बयान दर्ज किए। जिसके बाद पत्नी रोजी व दोनों बच्चों का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वो जो भी बयान देंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार रोजी ने आरोप लगाया कि उन्होंने घर किराए पर देना था। सोमवार को कुछ लोग घर देखने आए थे। उसने कहा कि पहले 12 हजार किराया लेते थे तो इससे कम नहीं लेंगे। हालांकि उन्होंने यह कह दिया था कि फाइनल बात उनके पति गायक लैंबर हुसैनपुरी ही करेंगे। इसके बाद जब पति पहुंचा तो उसने कहा कि वो कम किराए पर घर दे रही है। उस पर कई तरह के आपत्तिजनक आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी। उसे पीटा गया और बच्चों को भी नहीं बख्शा। जब बहन बचाने आई तो उसे भी पीट डाला। दूसरी तरफ लैंबर हुसैनपुरी ने पत्नी की बहन पर ही मारपीट के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu