लुधियाना : लुधियाना में जालंधर जीटी रोड स्थित थाना बस्ती जोधेवाल के ठीक सामने बेकाबू हुई तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। नियंत्रण बिगड़ने के कारण पराली से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली बिजली के खंभे से जा टकराई। इससे ट्राली एक तरफ पलट गई और ऊपर तारों में हुई स्पार्किंग के चलते पराली ने आग पकड़ ली। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसने थाने के बाहर माल मुकदमा के तहत जब्त खड़े दोपहिया व चाैपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का पता चलते ही थाने के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जीटी रोड पर वाहनों की लाइन लग गईं। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से काफी सारे वाहनों को बाहर निकाल आग की चपेट में आने से बचा भी लिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई।