फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट कड़ी सुरक्षा में श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंची

You are currently viewing फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट कड़ी सुरक्षा में श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंची
kangana-ranaut-reaches-sri-harimandir-sahib-under-tight-security

अमृतसर : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट सोमवार सुबह अचानक श्री हरिमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में कड़ी सुरक्षा में पहुंची कंगना को देखने के लिए वहां जमा हो गए। कंगना ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

कंगना इन दिनों अपने घर हिमाचल गई थी, जहां से वह माथा टेकने के लिए यहां पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना ने श्री हरिमंदिर साहिब में परिक्रमा की। इसके बाद वह श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए गई। करीब 45 मिनट कंगना श्री हरिमंदिर साहिब में रही, परंतु मीडिया से कोई भी बात नहीं की। मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, पर कंगना ने चुप्पी साधे रखी।

कंगना के आने की सूचना के बाद पहले ही एक दर्जन पुलिस अधिकारी व 100 से अधिक पुलिसकर्मी सिविल व वर्दी में तैनात किए गए थे। बता दें, कंगना ने ट्विटर पर कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन पर टिप्पणी की थी। इसके बाद वह किसान संगठनों के निशाने पर आ गई थी। यही नहीं, कंगना ने एक महिला किसान पर भी टिप्पणी की थी। कहा था कि ऐसे लोग पैसों को लिए धरनों में जाते हैं।

इसके बाद कई किसान संगठनों व उस महिला ने कंगना का कड़ा विरोध जताया था। बुजुर्ग महिला ने कंगना के खिलाफ अदालत में केस भी दायर किया हुआ है। किसानों पर टिप्पणी को लेकर कंगना के खिलाफ पंजाब में अलग-अलग जगह पर शिकायत भी दी गई थी। इसके अलावा पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ व कंगना के बीच भी ट्विटर पर तीखा वार हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाई थी।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu