दकोहा रेलवे क्रॉसिंग पर 15 करोड़ की लागत से बनेगा व्हीकलर अंडरपास

You are currently viewing दकोहा रेलवे क्रॉसिंग पर 15 करोड़ की लागत से बनेगा व्हीकलर अंडरपास
vehicle underpass to be built at dakoha railway crossing at a cost of 15 crores

जालंधर : दकोहा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही यहां पर व्हीकलर अंडरपास (VUP) बन जाएगा। इसके लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिसकी DPR भी बन चुकी है। यहां पर पहले रेलवे ओवरब्रिज या अंडरब्रिज की भी योजना थी लेकिन जालंधर-पानीपत हाइवे से लगा यह रेलवे फाटक काफी व्यस्त रहने की वजह से अंडरपास की योजना को फाइनल किया गया है।

DC घनश्याम थोरी ने कहा कि अमृतसर-दिल्ली रेल ट्रैक पर स्थित दकोहा रेलवे क्रॉसिंग काफी व्यस्त रहता है। यहां से बड़ी संख्या में ट्रेनें गुजरने की वजह से ज्यादातर समय यह क्रॉसिंग बंद रहती थी। यहां तक कि क्रॉसिंग की वजह से जाम हाइवे तक आ जाता था। जिस वजह से यह इलाका एक्सीडेंट के लिहाज से ब्लैक स्पॉट बन चुका था।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu