जालंधर : शहर में लुटेरे वीकेंड लॉक डाउन में भी सक्रिय है। जानकारी मिली है कि सुबह बस स्टैंड के नजदीक बाइक सवार स्नेचरों ने महिला से कैश व मोबाइल वाला लिफाफा छीन लिया और भाग निकले। आरोपियों ने महिला की आंख में कोई स्प्रे डाला, जिससे लिफाफे पर उसकी पकड़ ढीली पड़ गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला से पूछताछ की। इसके बाद अब CCTV खंगालकर स्नेचरों की तलाश की जा रही है।
महिला ने बताया उससे छीने लिफाफे में 1200 रुपए और एक मोबाइल था। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरे की फुटेज चैक कर रही है ताकि स्नेचरों का सुराग मिल सके।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply