covid-cases-update-290-corona-cases-were-reported-on-saturday-in-jalandhar

जालंधर में शनिवार के दिन कोरोना मामलों में मिली थोड़ी राहत , 300 के करीब नए पाजिटिव; आठ की गई जान


जालंधर : जिले में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को जिले में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई व 290 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि जिले में लैबों से आई रिपोर्ट में 290 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। जिले में मरीजों की संख्या 59395 हो गई है।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन
गली नंबर 2 गुरु रविदास नगर मकसूदां, मकान नंबर 2बी -बी 75 लिंक कालोनी , मकान नंबर 108-117 नजदीक स्वर्ण पार्क, गदईपुर,मकान नंबर 16-40 मधुबन कालोनी, बस्ती बावा खेल,मकान नंबर 13-45 नजदीक दुर्गा मंदिर दियोल नगर, जीवन सिंह डेरे, नजदीक जंगीपीर पतो कला शाहकोट,मकान नंबर 17 डी से 20 डी पंजाब एवेन्यू ,मकान नंबर 254 -275 नंगल करार खां, जागो संघा, फिल्लौर

कंटेनमेंट जोन

मनजीत नगर बस्ती शेख, पत्ती कमाल पुर, बड़ा पिंड

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें