नवांशहर के बलाचौर में 4 युवकों की सतलुज दरिया में डूबने से मौत, गर्मी में नहाने गए थे चारों

You are currently viewing नवांशहर के बलाचौर में 4 युवकों की सतलुज दरिया में डूबने से मौत, गर्मी में नहाने गए थे चारों
4 youths drowned in Sutlej Darya in Balachaur in Nawanshahar, went to bathe in summer

नवांशहर : बलाचौर के निकट स्थित एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना हुई है। शनिवार को औलियापुर गांव में सतलुज दरिया में नहाने गए चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद लेकर चारों युवकों के शव तलाश कर लिए हैं। तलाशी के दौरान मौके पर सतलुज दरिया किनारे भारी भीड़ जुटी रही। युवकों के स्वजनों का रोकर बुरा हाल था।

मिली जानकारी के मुताबिक भीषण गर्मी से बचने के लिए चारों युवक दोपहर करीब 3.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर औलियापुर गांव के पास सतलुज नदी में नहाने गए थे। पुलिस के अनुसार हरदीप कुमार उर्फ मोनी पुत्र मोहिंदर पाल, संदीप उर्फ दीपू पुत्र सुभाष, हैप्पी पुत्र अमरजीत सतलुज नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से उनके शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu