Councilor Deepak Sharda said , new road is going to be constructed in Kot Baba Deep Singh Nagar

वार्ड न. 62 के कौंसिलर दीपक शारदा ने बताया , कोट बाबा दीप सिंह नगर में नई सड़क का निर्माण होने जा रहा है


जालंधर (अनुराग ): वार्ड न. 62 के कौंसिलर दीपक शारदा ने बताया , इलाका कोट बाबा दीप सिंह नगर रानी मेटल चौक में नई सड़क का निर्माण होने जा रहा है। उन्होंने बताया ये सड़क पिछले काफी समय से खस्ता हालत में थी , यहाँ से रोज़ाना काफी लोगों की आवाजाही होती है। और इसी सड़क से प्रसिद्ध देवी तालाब मंदिर को भी रास्ता जाता है। जिसके बनने से लोगो को इसका बहुत फ़ायदा मिलेगा।

उन्होंने इस मोके मोहल्ला निवासियों की मांग पूरी होने पर कहा मैं तहे दिल से MLA बावा हेनरी, EX मिनिस्टर अवतार हेनरी जी व कैप्टन अमरिंदर सिंह CM पंजाब और मेयर जगदीश राजा का धन्यवाद करता हूँ। उन्होंने कहा इस रोड पर कूड़े के डंप भी थे जिन्हे हटा दिया गया है और साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी ये सड़क 24 लाख की लागत से बनाई जा रही है।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें