INDIA LIVING NEWS

Latest news
सर्दियों में क्या आप भी Geyser ऑन रखकर ही नहाते हो तो आज ही हो जाएं सावधान ! भारत में बुलेट ट्रेन कब तक चलेगी , रेल मंत्री ने बताया कहां तक पहुंचा काम बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया तो युवती को मिलीं अपनी और दूसरी लड़कियों की 13 हजार न्यूड तस्वीरें, उड़े हो... प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या Astro Tips : क्या आप भी खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो देते हैं तो ....... Big News : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , PM मोदी ने फोन ... उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं, अंतिम दौर में रेस्क्यू ऑपरेशन ਜਲੰਧਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦੇ ਹੌਸਲੇ ਹੋਏ ਬੁਲੰਦ , ਹਰਿਦੁਆਰ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਪਿੱਛੋਂ ਘਰ ਚ ਹੋਯੀ ਚੋਰੀ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर CM भगवंत मान ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा 6 महीने पहले कनाडा गई 20 वर्षीय पंजाबी छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Heavy fire outside the rail coach factory in Kapurthala, 400 slums burnt to ashes

कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री के बाहर लगी भीषण आग, 400 झुग्गियां जलकर राख

कपूरथला : कपूरथला से बड़ी खबर मिल रही है। यहाँ स्थित रेलवे कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) के बाहर रोड के पास आग लगने से 400 झुग्गियां जल कर राख हो गई हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार बाद दोपहर अचानक चिंगारी से भड़की आग ने सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी छीन ली। उनका वर्षों की मेहनत से जमा किया हुआ सारा सामान जलकर स्वाह हो गया। अभी तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि आग में झुग्गियों में पड़ा समान, नकदी आदि सब कुछ जल गया है।

इस दौरान कुछ एलपीजी सिलेंडर फटने की बात कही जा रही है लेकिन अभी इस बारे में पक्कै तोर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तरफ से आग बुझाई जी रही है।

आरसीएफ के बाहर झुग्गियों में लगी आग पर आरसीएफ एंप्लाईज यूनियन ने गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने पंजाब सरकार व लोकल प्रशासन से मांग की है कि इन गरीब कामगारों की मदद के लिए वे आगे आएं। सरकार उन्हें उनके नुकसान के लिए मुआवजा दे। साथ में इनके रहने के लिए उचित प्रबंध जल्द किया जाए।

 

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *