मुख्य संपादक – अनुराग
जालंधर : इंडिया लिविंग न्यूज़ वेब पोर्टल के सभी पाठकों को बधाई , आपका अपना न्यूज़ पोर्टल दूसरे वर्ष में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुका है. यह सब आप सभी के सहयोग से सम्पन हो पाया है। इंडिया लिविंग न्यूज़ तहे दिल से सभी सहयोगियों , पाठकों , सलाहकारों व सच्चे ,ईमानदार , रिपोटरों का धन्यवाद करता है। हम आलोचकों का भी धन्यवाद करते है , जिन्होंने हमें हमारी कुछ कमियों के बारे में बताया , ता जो हम उन कमियों को दूर कर पाएं। इस एक साल में कुछ मुश्किलें भी रस्ते में आयीं फिर भी सभी के सहयोग से हम आगे बढ़ते रहे। आज आप सभी के प्यार सदका इंडिया लिविंग न्यूज़ वेब पोर्टल दिन ब दिन आगे बढ़ रहा है। हम परमात्मा से प्राथना करते है की हमें शक्ति व् आशीर्वाद दे ताकि हम ईमानदारी व सच्चे तरीके से अपना काम करते रहे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply