जालंधर : जालंधर के नरूला पैलेस के पिछले हिस्से के कबाड़ के गोदाम में आग लग गई जिसके बाद दमकल को तुरंत 101 पर कॉल कर सूचना दी गई. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे तक आग पर काबू पाया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. नियंत्रण में लाया गया। वहां उन्होंने गोदाम के मालिक से बात करनी चाही तो उन्होंने हर सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और यह कहने से बचते रहे कि पूरे शहर में कबाड़ के गोदाम हैं.
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर दमकल को समय पर सूचित नहीं किया गया होता तो हो सकता है , रिहायशी इलाके में बड़ा हादसा हो जाता।