आम आदमी पार्टी ने जालंधर के ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों के हक़ में DC घनशयाम थोरी को सौंपा ज्ञापन

You are currently viewing आम आदमी पार्टी ने जालंधर के ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों के हक़ में DC घनशयाम थोरी को सौंपा ज्ञापन
Aam Aadmi Party submits memorandum in favor of Jalandhar's auto and taxi drivers to DC Ghanshyam Thori

जालंधर : दिल्ली की अरविंदर केजरीवाल सरकार की तर्ज पर पंजाब सरकार भी ऑटो एवं टैक्सी चालकों को पांच-पांच हजार की वित्तीय सहायता प्रदान करे। इस मांग के साथ आम आदमी पार्टी (आप) की महिला विंग की अध्यक्ष राजविंदर कौर एवं जिला अध्यक्ष ओलंपियन सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने पार्टी वॉलिंटियर्स के साथ डीसी घनश्याम थोरी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर आप नेताओं ने कहा कि ऑटो और टैक्सी ड्राइवारों की आमदनी बिल्कुल खत्म हो चुकी है। उनके घरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। उनके लिए रोजी-रोटी चलाना मुश्किल है। बच्चों की स्कूल की फीस नहीं दी जा पा रही है। बुजुर्ग मां-बाप का इलाज भी कराना संभव नहीं रहा है। चालक ब्याज पर पैसा उठाकर रोजी-रोटी चलाने को मजबूर हैं। ऐसे में पंजाब सरकार को उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए। दिल्ली में अरविंदर केजरीवाल सरकार ने ऐसा ही किया है।

 

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu