आदमपुर : शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने अकाली कार्यकर्ताओं से अपील की है कि किसान आंदोलन के समर्थन में 26 मई को अपने घरों में काले झंडे लहराएं। आदमपुर के गांव कालरा में आठवें कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में सुखबीर ने कहा कि किसान आंदोलन को 6 महीने हो गए हैं और केंद्र सरकार किसानों की आवाज नहीं सुन रही। 26 मई को सभी अकाली वर्कर किसानों के साथ एकजुटता दिखने के लिए अपने घरों पर काले झंडे लहराएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी से अपील की कि किसानों से बातचीत करें व उनकी शिकायतों को तुरंत हल करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर पंजाब को फेल कर दिया है। सरकार से अपील की कि वह पहल के आधार पर किसानों से बातचीत करके कृषि कानून रद करे।
गांव कालरा के कोविड केयर सेंटर के बारे में बताया कि सेंटर में 17 बेड हैं। यहां डाक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। सुखबीर बादल ने कहा कि विधायक पवन टीनू के प्रयासों से कोविड केयर सेंटर खोला जा सका है जोकि डेरा संत बाबा भाग जब्बड़ के सहयोग से चलेगा। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में लेवल-1 के मरीजों का इलाज किया जाएगा।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply