जालंधर में थमने लगा कोरोना संक्रमण , 334 नए पॉजिटिव मरीज, 8 ने तोड़ा दम

You are currently viewing जालंधर में थमने लगा कोरोना संक्रमण , 334 नए पॉजिटिव मरीज, 8 ने तोड़ा दम
Important news: Punjab government issued advisory in view of increasing cases of corona

जालंधर : जिले में कोरोना का संक्रमण थमने लगा है। सोमवार को जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 334 संक्रमित मरीज मिले। हालांकि इस दौरान 8 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। सबसे चिंताजनक कोरोना से हो रही मौतें हैं, क्योंकि यह आंकड़ा अब 1,314 तक पहुंच चुका है। मार्च महीने से शुरू हुए कोरोना के कहर में संक्रमित मरीजों के मामले में थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन मौतें नहीं रुक रही हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते से कोरोना के एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं। इस वक्त जिले में 4,487 एक्टिव केस हो गए हैं, जो 19 मई को 5,443 थे। इनमें से 3412 होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालाें में भी मरीजों की गिनती कम होनी शुरू हो गई है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu