तरनतारन : पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर मिली है। यहाँ थाना सदर के गांव नौरंगाबाद में बेटी लवप्रीत कौर के पास रहती 68 वर्षीय सविंदर कौर पत्नी स्वर्गीय सरमुख सिंह को उसके कलयुगी बेटे कारज सिंह ने छाती में गोली आरपार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है गोइंदवाल साहिब बाइपास निवासी कारज सिंह का मां के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके कारण सविंदर कौर अपनी बेटी के पास गांव नौरंगाबाद में रहती आ रही थी। रात करीब साढ़े नौ बजे सविंदर जब खाना खाकर सोने की तैयारी कर रही थी तो वहां पर आरोपित कारज सिंह आया और मां की छाती में रिवाल्वर से गोली दाग दी जो आरपार हो गई। सविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। पता चलते ही पुलिस मोके पक़र पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें