INDIA LIVING NEWS

Latest news
सर्दियों में क्या आप भी Geyser ऑन रखकर ही नहाते हो तो आज ही हो जाएं सावधान ! भारत में बुलेट ट्रेन कब तक चलेगी , रेल मंत्री ने बताया कहां तक पहुंचा काम बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया तो युवती को मिलीं अपनी और दूसरी लड़कियों की 13 हजार न्यूड तस्वीरें, उड़े हो... प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या Astro Tips : क्या आप भी खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो देते हैं तो ....... Big News : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , PM मोदी ने फोन ... उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं, अंतिम दौर में रेस्क्यू ऑपरेशन ਜਲੰਧਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦੇ ਹੌਸਲੇ ਹੋਏ ਬੁਲੰਦ , ਹਰਿਦੁਆਰ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਪਿੱਛੋਂ ਘਰ ਚ ਹੋਯੀ ਚੋਰੀ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर CM भगवंत मान ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा 6 महीने पहले कनाडा गई 20 वर्षीय पंजाबी छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Jalandhar reached 15th rank due to lower death rate due to corona

DC घनश्याम थोरी – कोरोना मरीजों के इलाज में अगर प्राइवेट अस्पताल डिफॉल्टर हुए तो प्रशासन उन्हें कंट्रोल में लेकर खुद चलाएगा

जालंधर : कोरोना टेस्ट से लेकर इलाज के नाम पर मरीजों को लूट रहे प्राइवेट अस्पतालाें को अल्टीमेटम जारी हो गया है। शुक्रवार को DC घनश्याम थोरी ने कहा कि जल्दी ही कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे प्राइवेट अस्पतालों का ऑडिट किया जाएगा। अगर कहीं गड़बड़ी मिली तो एपिडेमिक एक्ट के अधीन हमारे पास पावर है, हम ऐसे अस्पताल को टेकओवर कर सकते हैं। अस्पतालों के खिलाफ लगातार बढ़ रही शिकायतों के बाद उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल डिफॉल्टर हुए तो प्रशासन उन्हें कंट्रोल में लेकर खुद चलाएगा।

उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना रोगियों व उनके परिजनों की मजबूरी का फायदा नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि प्राइवेट अस्पताल सरकार के तय रेट से ज्यादा की वसूली कर रहे हैं। कोरोना इलाज में जहां डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ दिन-रात जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

DC घनश्याम थोरी ने लोगों से अपील की कि अगर कहीं प्राइवेट अस्पताल ने उनसे कोरोना इलाज के ज्यादा रुपए लिए हों तो सेहत विभाग को 104 नंबर पर शिकायत करें। इसके अलावा उनके ऑफिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2224417 और वॉट्सऐप नंबर 9888981881, 9501799068 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

 

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *