Shops and private offices will be able to open from 9 am to 5 pm in Jalandhar, DC issued new orders

जालंधर में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें और प्राइवेट ऑफिस, DC ने जारी किया नए आदेश


जालंधर : कोरोना महामारी में व्यापारियों को प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। नए आदेशों के अनुसार अब सभी तरह की दुकानें व प्राइवेट ऑफिस सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे। अभी यह सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी थी। जिसका दुकानदार लगातार विरोध कर रहे थे। यह आदेश सोमवार से शुक्रवार तक लागू रहेंगे। शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन बरकरार रहेगा। इसके अलावा अब जरूरी सेवाओं की दुकानें सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी।

DC घनश्याम थोरी ने कहा कि व्यापारियों की समस्या व मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि उन्होंने दुकानदारों व लोगों से अपील की कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस रखने की सावधानी जरूर अपनाएं।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें