पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल की नवनियुक्ति में गौरव मागो वाइस चेयरमैन और मोनू पटियाल जनरल सेक्रेटरी बनाया गया

You are currently viewing पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल की नवनियुक्ति में गौरव मागो वाइस चेयरमैन और मोनू पटियाल जनरल सेक्रेटरी बनाया गया
Gaurav Mago Vice Chairman and Monu Patial General Secretary was appointed in the new appointment of Punjab Pradesh Congress Committee Business Cell.

गौरव मागो बने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के वाइस चेयरमैन

मोनू पटियाल बने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के जनरल सेक्रेटरी

जालंधर (अनुराग ) : आज जालंधर में व्यापार सेल के चेयरमैन जतिंदर पाल सिंह बेदी जी की अध्यक्षता में एक विशेष मीटिंग कबीर नगर में की गयी, जिसमें सर्वसमिति के साथ गौरव मागो जी को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के वाइस चेयरमैन और मोनू पटियाल जी को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के जनरल सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया।

गौरव मागो जी और मोनू पटियाल जी ने कांग्रेस पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, एक्स कैबिनेट मिनिस्टर अवतार हैनरी, विधायक बावा हैनरी, पंजाब प्रदेश व्यापार सेल के चेयरमैन जतिंदर पाल सिंह बेदी, पंजाब प्रदेश व्यापार सेल के CO-चेयरमैन विक्की बलूजा, रमित दत्ता जी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद् प्रकट किया और इस बात का विश्वास दिलाया की उनके द्वारा सौंपी गयी इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे और कांग्रेस पार्टी को भविष्य उज्जवल करने में हर संभव प्रयास करेंगे।

इस मोके पर अजीत सिंह बट्टू (कॉलेजिएट टेलर), पार्षद राज कुमार, पार्षद विक्की कालिया, पार्षद कुलदीप कुमार भुल्लर, सूखा बाठ, राजेश भट्टी, मनोज कुमार, पार्षद जगदीश समराय, मिंटू कशयप, संजीव कुमार, बिहारी लाल, बलदेव कशयप, जिन्दर, अश्वनी मक्ख़न, सतनाम सिंह, नीरज, अश्वनी कुमार, गौरव राणा, रमन लाल, सनी गाबा, पप्पी, फैंसी, राहुल सिंह, सोनू मल्होत्रा के साथ कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता विशेषतोर पर उपस्थित थे।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu