INDIA LIVING NEWS

Latest news
सर्दियों में क्या आप भी Geyser ऑन रखकर ही नहाते हो तो आज ही हो जाएं सावधान ! भारत में बुलेट ट्रेन कब तक चलेगी , रेल मंत्री ने बताया कहां तक पहुंचा काम बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया तो युवती को मिलीं अपनी और दूसरी लड़कियों की 13 हजार न्यूड तस्वीरें, उड़े हो... प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या Astro Tips : क्या आप भी खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो देते हैं तो ....... Big News : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , PM मोदी ने फोन ... उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं, अंतिम दौर में रेस्क्यू ऑपरेशन ਜਲੰਧਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦੇ ਹੌਸਲੇ ਹੋਏ ਬੁਲੰਦ , ਹਰਿਦੁਆਰ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਪਿੱਛੋਂ ਘਰ ਚ ਹੋਯੀ ਚੋਰੀ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर CM भगवंत मान ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा 6 महीने पहले कनाडा गई 20 वर्षीय पंजाबी छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Gaurav Mago Vice Chairman and Monu Patial General Secretary was appointed in the new appointment of Punjab Pradesh Congress Committee Business Cell.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल की नवनियुक्ति में गौरव मागो वाइस चेयरमैन और मोनू पटियाल जनरल सेक्रेटरी बनाया गया

गौरव मागो बने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के वाइस चेयरमैन

मोनू पटियाल बने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के जनरल सेक्रेटरी

जालंधर (अनुराग ) : आज जालंधर में व्यापार सेल के चेयरमैन जतिंदर पाल सिंह बेदी जी की अध्यक्षता में एक विशेष मीटिंग कबीर नगर में की गयी, जिसमें सर्वसमिति के साथ गौरव मागो जी को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के वाइस चेयरमैन और मोनू पटियाल जी को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार सेल के जनरल सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया।

गौरव मागो जी और मोनू पटियाल जी ने कांग्रेस पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, एक्स कैबिनेट मिनिस्टर अवतार हैनरी, विधायक बावा हैनरी, पंजाब प्रदेश व्यापार सेल के चेयरमैन जतिंदर पाल सिंह बेदी, पंजाब प्रदेश व्यापार सेल के CO-चेयरमैन विक्की बलूजा, रमित दत्ता जी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद् प्रकट किया और इस बात का विश्वास दिलाया की उनके द्वारा सौंपी गयी इस जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे और कांग्रेस पार्टी को भविष्य उज्जवल करने में हर संभव प्रयास करेंगे।

इस मोके पर अजीत सिंह बट्टू (कॉलेजिएट टेलर), पार्षद राज कुमार, पार्षद विक्की कालिया, पार्षद कुलदीप कुमार भुल्लर, सूखा बाठ, राजेश भट्टी, मनोज कुमार, पार्षद जगदीश समराय, मिंटू कशयप, संजीव कुमार, बिहारी लाल, बलदेव कशयप, जिन्दर, अश्वनी मक्ख़न, सतनाम सिंह, नीरज, अश्वनी कुमार, गौरव राणा, रमन लाल, सनी गाबा, पप्पी, फैंसी, राहुल सिंह, सोनू मल्होत्रा के साथ कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता विशेषतोर पर उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *