जालंधर : कोरोना संक्रमण के लिए लगाए नाइट कर्फ्यू के दौरान देर रात करीब पौने 4 बजे आदर्श नगर स्थित कृष्मा बेकरी में चोरी की वारदात हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक चार चोरों ने बेकरी का शटर तोड़ा। जिसके बाद गल्ले से डॉलर व कैश के साथ चिल्लर तक उठा ले गए। पूरी वारदात अंदर व बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। चोरी करने वाले कम उम्र के हैं, जिनके चेहरे भी सामने आए हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फुटेज कब्जे में ले ली है।
दुकान मालिक पंकज खन्ना ने बताया कि वो आदर्श नगर में कृष्मा बेकरी चलाते हैं। बुधवार को वो बेकरी बंद कर घर चले गए। गुरुवार सुबह उन्हें कॉल आई कि बेकरी का शटर खुला हुआ है। वो बेकरी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे कैश के साथ चोर मंदिर में रखे रुपए और एक डिब्बे में रखे सिक्के तक ले गए।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें