जालंधर के क्लाउड स्पा में गैंगरेप कराने वाली मास्टरमाइंड ज्योति अरेस्ट, 3 आरोपी फरार

You are currently viewing जालंधर के क्लाउड स्पा में गैंगरेप कराने वाली मास्टरमाइंड ज्योति अरेस्ट, 3 आरोपी फरार
Jyoti Arrest, mastermind who carried out gang rape in Jalandhar's Cloud Spa, 3 accused absconding

जालंधर : शहर के मॉडल टाउन में क्लाउड स्पा में लुधियाना की लड़की का गैंगरेप करवाने वाली लुधियाना बड़ी हैबोवाल की न्यू पटेल नगर की ज्योति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उसे जालंधर के बस स्टैंड से पकड़ा गया। इसके अलावा गैंगरेप करने वाले आरोपियों में शामिल शहीद भगत सिंह नगर जालंधर का सोहित शर्मा पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। पूछताछ में ज्योति ने माना कि वही लुधियाना से लड़की को अपने साथ कार में बैठाकर क्लाउड स्पा लेकर आई थी। जहां 4 लोगों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई थी। जिसने ज्योति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उस पर NDPS एक्ट के 2 केस चल रहे हैं। वह लुधियाना जेल में भी रहकर आई है। पुलिस अब उसे अदालत में पेश कर रिमांड ले रही है ताकि उसके ग्राहकों के बारे में पता लगाया जा सके।

इस मामले में पुलिस को अभी भवानी नगर अमृतसर के आशीष बहल, सिल्वर हाइट्स वडाला चौक जालंधर के अरशद खान व फिल्लौर के इंदर उर्फ बंटी की तलाश है। इनके खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu