Killing attack on youth during night curfew in Jalandhar, panic spread in the area

जालंधर में नाईट कर्फ्यू के दौरान युवक पर कातिलाना हमला, इलाके में फैली दहशत


जालंधर : शहर में भार्गव कैंप में आरके ढाबे के पास करीब एक दर्जन हमलावरों ने एक युवक को तेजधार हथियारों से जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को ग्लोबल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। देर रात तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार मंगू बस्ती के रहने वाले विक्रम नाम के युवक पर रात करीब 10:30 बजे हमला हुआ।विक्रम आरके ढाबे के पास किसी काम से आया था कि करीब एक दर्जन हमलावरों ने बीच सड़क उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। राहगीर उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां से उसे ग्लोबल अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें