INDIA LIVING NEWS

Latest news
नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू शादी के बंधन में बंधे पंजाब के सबसे महंगे Toll Plaza ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल , आने-जाने पर भरने पड़ेंगे इतने रुपए पंजाब में सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 2000 रुपये, फरिश्ते योजना ह... अगर आपको भी पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी का आ रहा हैं फोन तो हो जाए सावधान ! लग सकता है पिटबुल-बुलडॉग जैसे खतरनाक नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध फिल्म निर्देशक फराह खान पहुंचीं अमृतसर , श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं पर कोरोना काल में दर्ज FIR रद्द करने का आदेश फेमस क्राइम शो CID में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का निधन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी CP और SSP के साथ की मीटिंग, दिए कड़े आदेश जालंधर को मिले नए नगर निगम कमिश्नर व RTO, 19 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले
In Jalandhar, a 52 seater bus of UP number was seated in 80 passengers, driver and conductor arrested

जालंधर में नाइट कर्फ्यू तोड़ की थी बर्थडे पार्टी, पुलिस ने 7 दोस्तों पर किया केस दर्ज

जालंधर : जालंधर में 7 युवकों ने नाइट कर्फ्यू तोड़ बर्थडे का जश्न मनाया। इसका पता किसी को न चलता, लेकिन उन्हीं के बनाए वीडियो ने इसकी पोल खोल दी। बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल होते हुए पुलिस तक पहुंच गया। जांच हुई तो पुलिस को पता चल गया कि यह पार्टी फिल्लौर में अकलपुर रोड स्थित एक मार्केट में हुई। इसके बाद सातों युवकों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन, महामारी का खतरा पैदा करने व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी ASI अनवर मसीह ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।

ASI अनवर मसीह ने बताया कि अकलपुर रोड फिल्लौर का एक वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल हो रही थी। जिसमें 6-7 व्यक्ति अकलपुर रोड पर स्थित किसी जगह पर इकट्‌ठा होकर बर्थडे मना रहे हैं। यह वीडियो रात के वक्त नाइट कर्फ्यू का है। इन लोगों ने मास्क भी नहीं पहना है। न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही ख्याल रखा गया है।

पुलिस के मोबाइल पर भी वीडियो पहुंचा। इसमें पता चला कि यह बर्थडे पार्टी 23 अप्रैल को रात 8 बजकर 22 मिनट पर हुई थी। यह पार्टी जेएस हेयर मार्केट अकलपुर रोड में मनाई गई। इसके बाद पुलिस ने इसमें दिख रहे चेहरों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी।पुलिस जांच में पता चला कि इस पार्टी में फिल्लौर के माेहल्ला रविदासपुरा का मुकेश कुमार, मनिंदरजीत सिंह, बूटा सुमन, मिंटू, अकलपुर का लखवीर सिंह, नंगल का रोहित, मोहल्ला मथुरापुरी का रवि कुमार शामिल हुआ था। वीडियो में भी इनके चेहरे दिख रहे हैं।

 

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *