जालंधर में कोरोना का कहर जारी , 707 नए पाजिटिव केस मिले, 9 लोगों की मौत

You are currently viewing जालंधर में कोरोना का कहर जारी , 707 नए पाजिटिव केस मिले, 9 लोगों की मौत
coronavirus-update-707-new-corona-cases-were-reported-on-tuesday-in-jalandhar

जालंधर : जिले में कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है । मंगलवार को कोरोना ने 707 लोगों को चपेट में लिया। इनमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हैं। वहीं कोरोना के 9 मरीजों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना ने 586 लोगों को चपेट में लिया था। 32 साल की युवती सहित 13 मरीजों की मौत हुई थी। मरने वालों में देहात के इलाकों से दो और शहरी आबादी के 11 मरीज थे। वहीं राहत की बात ये थी कि 650 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर गए थे। सेहत विभाग के अनुसार सोमवार को इंडस्ट्री से 8, एसटीएफ, बीएसएफ व पंजाब के 3-3, एयरफोर्स स्टेशन व दाना मंडी से 2-2 लोग संक्रमित पाए गए।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu