जालंधर में आप पार्टी ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने को लेकर एडीसी को ज्ञापन सौंपा

You are currently viewing जालंधर में आप पार्टी ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने को लेकर एडीसी को ज्ञापन सौंपा
In Jalandhar, the AAP party submitted a memorandum to the ADC to improve health services and remove oxygen shortage.

जालंधर : जालंधर में आम आदमी पार्टी (आप) जालंधर के एससी विंग के जिला प्रधान जसबीर सिंह जलालपूरी और उप प्रधान बलवंत भाटिया ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से किए गए प्रबंधों को नाकाफी बताते हुए अति शीघ्र स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने की मांग की है। इस संबंध में सोमवार को एडीसी जनरल जसवीर सिंह को ज्ञापन भी सौंपा गया। जसबीर सिंह जलालपूरी और बलवंत भाटिया ने कहां की महामारी की तरफ से अपने परिजनों का जानी नुकसान करवा चुके परिवारों के साथ उनकी सहानुभूति और संवेदना है। उन्होंने ने कहा की पंजाब सरकार के निम्न स्तरीय स्वास्थ्य प्रबंधन के कारण और निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने में असमर्थ आम जनता और खासकर गरीब मौत के मुंह में धकेले जा रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी और उसकी वजह से लोगों की जान जाना सिस्टम के माथे पर कलंक हैं।

जलालपूरी और भाटिया ने कहा की जो परिवार महामारी की मार झेल रहे हैं। उनको दो महीनों के लिए राशन एवं गैस सिलेंडर निशुल्क दिया जाए। उन्होंने ने कहा कि लॉकडॉन के कारण रोजगार बंद होने के कारण गांव और शहरी हलकों के आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को दस-दस हज़ार नकद सहायता प्रदान की जाए। नरेगा श्रमिको की दिहाड़ी के बकाए तुरंत जारी किए जाएं और दिहाड़ी कम से कम 600 रुपए की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी अस्पतालों को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तुरंत डॉक्टरों, नर्सों तथा और जरूरी हेल्थ वर्करों अथवा मशीनरी का प्रबंध किया जाए। वैक्सीन लगाई जाए।

और उन्होंने मांग की पंजाब सरकार अपने चुनावी वादों के मुताबिक ऐलान की गई 2500 रुपए बुढ़ापा, विधवा, अंगहीन तथा आश्रित पेंशन लागू करे। इस मोके पार्टी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu