जालंधर (अनुराग ) : काेराेना के चलते वीकेंड यानी शनिवार और रविवार काे जरूरी और अन्य सभी दुकानें और बाजार बंद रहेंगे। मरीज और उनके तीमारदारों की जरूरत के लिए केवल मेडिकल संबंधी दुकानें पहले की तरह ही खुलेंगी।
हालांकि वीकेंड पर किसी काे खाने पीने की कोई दिक्कत न हाे, इसलिए दूध, किराना, सब्जी की हाेम डिलीवरी शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। प्रशासन ने कोविड-19 इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। शहर में 24 घंटे चलने वाली इंडस्ट्री या फिर अन्य किसी संस्थान के उन्हीं मुलाजिमों काे आने और जाने दिया जाएगा, जिन्हें इंडस्ट्री की ओर से पास दिए गए हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि वीकेंड पर यदि कोई बिना किसी काम के घर बाहर मिलेगा, ताे पुलिस द्वारा उसका चालान काटा जाएगा।
जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर मिलेगी मदद
कंट्रोल रूम नंबर
0181-2224417, 9530646100, 9646781800
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कंट्रोल रूम नंबर
0181-2224417
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नाेडल अधिकारी
9876502613
ऑक्सीजन सप्लाई के लिए
9216539486
प्रशासनिक नंबर
0181-2224848
एंबुलेंस संबंधी नंबर : 108
इमरजेंसी नंबर : 104
प्रशासनिक अधिकारी
9417164164
काेविड-19 वैक्सीन
9501799068
कालाबाजारी स्ट्रिंग के लिए
9888981881
फल व सब्जी रेट के लिए
9417387906
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply