जालंधर : कोरोना की जंग में फ्रंटलाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों की मौत होने पर सरकार उन्हें 50 लाख रुपए देगी। गुरुवार को SSP नवीन सिंगला ने शाहकोट के DSP रहे वरिंदरपाल सिंह की पत्नी नवनीत कौर को 50 लाख की एक्सग्रेशिया ग्रांट का चैक सौंपा। वरिंदरपाल सिंह को ड्यूटी के दौरान कोरोना हो गया था। जिसके बाद लुधियाना के अस्पताल में उनका 9 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक इलाज चला लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
जालंधर रूरल पुलिस के SSP नवीन सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के दौरान पुलिस कर्मी फील्ड में ड्यूटी कर रहे हैं। उन्हें लोगों को भी कोरोना से बचाना है और खुद भी बचना है। इस दौरान कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे कर्मचारियों के निधन के बाद परिवार की मदद के तौर पर पंजाब सरकार ने यह सराहनीय पहल की है। जिसमें उनके कानूनी वारिसों को यह वित्तीय मदद दी जा रही है।