शादीशुदा बेटे के विधवा के साथ अवैध संबंध से दुखी गुस्साए पिता ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

You are currently viewing शादीशुदा बेटे के विधवा के साथ अवैध संबंध से दुखी गुस्साए पिता ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
Angry at the married son's illicit relationship with widow, the father committed a horrific incident

तरनतारन : यह घटना विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव भट्ठल सहिजा सिंह की है। सूत्रों से जानकारी मिली कि यहाँ विधवा के साथ गांव चंबा खुर्द निवासी गुरजंट सिंह के अवैध संबंध थे। शादीशुदा गुरजंट को उसके पिता परमजीत सिंह व छोटे भाई जर्मन सिंह ने कई बार मना किया। मंगलवार की शाम को गुरजंट सिंह घर से खेती का बहाना लगाकर विधवा के पास चला गया। वहां पर दोनों बैठे बातें कर रहे थे। वहां सफेद कार में सवार होकर परमजीत सिंह, बेटे जर्मन सिंह व अज्ञात युवक समेत पहुँच गया।

परमजीत सिंह ने अपने छोटे बेटे जर्मन सिंह व उसके साथी को यह कहते हुए पिस्टल से गोलियां चलाना शुरू कर दी कि जर्मना ऐहनूं कई वार मत्था मारेया वा, पर ऐह नई समझदा। ऐहनूं हुण आपणी वोहटी अते बच्चियां दा वी फिकर नई। साडी इज्जत मिट्टी विच मिला रहा ए। यह सुनते ही जर्मन सिंह व उसके साथी ने पिस्टल से एक-एक करके चार राउंड फायर किए। दो गोलियां विधवा को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरजंट सिंह की टांगों पर दो गोलियां लगी।

सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी रमनदीप सिंह भुल्लर, थाना चोहला साहिब प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह विरदी मौके पर पहुंचे और विधवा के बेटे के बयान पर परमजीत सिंह, उसके बेटे जर्मन सिंह व अज्ञात पर केस दर्ज कर लिए।

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu