फाजिल्का : सूत्रों से मिली जानकारी में जलालाबाद के कौटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों के साथ बड़ी लूट की वारदात हुई है। बैंक के कर्मचारी श्री मुक्तसर साहिब से कार में कैश ला रहे थे। रास्ते में लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और फायर करके कार की बैक साइड में रखा 45 लाख रुपये कैश भरा ट्रंक लूट ले गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक के दो कर्मचारी बुधवार सुबह श्री मुक्तसर साहिब में बनी ब्रांच में से कैश लेकर वापस बैंक आ रहे थे। रास्ते में गांव चक्क सैदोके सेमनाले के निकट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने पहले कार को रूकने का इशरा किया और बाद में कार में सवार लोगों को डराने के लिए दो से तीन फायर भी किए। एक गोली गाड़ी के अगले शीशे पर लगी। इसके बाद आरोपित कार में मौजूद ट्रंक लेकर फरार हो गए। उसमें करीब 45 लाख रुपये कैश था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें