जालंधर : पिछले वर्ष कोरोना काल में जिला प्रशासन की ओर से रोजाना फल तथा सब्जियों के दाम निर्धारित किए जाते थे। इस बार मंडी बोर्ड ने यह पहल की है। फल और सब्जियों के क्वालिटी के मुताबिक रिटेल में बिक्री करने के दाम निर्धारित कर दिए हैं। कोई भी रेहड़ी-फड़ी वाला इससे ज्यादा दाम पर फल और सब्जी नहीं बेच सकता है। लोगों से अतिरिक्त वसूली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
11 मई को निर्धारित किए गए फल तथा सब्जियों के रेट प्रति किलो
सब्जी दाम
मटर 45 से 55 रु
गोभी 10 से 25 रु
गाजर 15 से 20 रु
टमाटर 10 से 15 रु
बैंगन 10 से 15 रु
भिंडी 25 से 35 रु
खीरा 10 से 15 रु
बंद गोभी 5 से 10
मूली 10 से 15
अदरक 40 से 50
लहसुन 50 से 60
प्याज 20 से 30
बींस 25 से 30
शिमला मिर्च 10 से 15
हरी मिर्च 15 से 20
घिया, लौकी 10 से 15
हलवा 10 से 15
करेला 25 से 30
नींबू 60 से 70
फलों के रेट
– केला 40 से 60 रु दर्जन
तरबूज 10 से 20 रू
– पपीता 30 से 5 0रु
– आम 50 से 90 रु
– खरबूजा 20 से 35 रु
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें